सेल्स टैक्स ने बिना ई-वे बिल माल ले जाते पकड़ा

सेल्स टैक्स ने बिना ई-वे बिल माल ले जाते पकड़ा

सेल्स टैक्स ने बिना ई-वे बिल माल ले जाते पकड़ा
12 April 2018

धनबाद | बगैर ई-वे बिल के माल ले जाते बुधवार को सेल्स टैक्स विभाग की आईबी टीम ने माल लदी कई गाड़ियां पकड़ी। टीम ने यह कार्रवाई जीटी रोड पर की। कार्रवाई में छड़ (सरिया) लदा ट्रक, अलग-अलग मिनी ट्रक में लदा तेल, गुटखा और एल्युमिनियम टनल शामिल है। जानकारी के अनुसार छड़ लदे ट्रक को जब्त कर राजगंज थाना में रखा गया है। जबकि अन्य जब्त माल वाणिज्यकर कार्यालय धनबाद लाया गया। जब्त वाहनों में लदा माल का मूल्यांकन करने के बाद संबंधित कारोबारियों से नियमानुसार पेलान्टी वसूला जाएगा।

One thought on “सेल्स टैक्स ने बिना ई-वे बिल माल ले जाते पकड़ा

Comments are closed.