5 राज्यों में इंट्रा स्टेट ई-वे बिल आज से, 25 अप्रैल से मप्र में भी
5 राज्यों में इंट्रा स्टेट ई-वे बिल आज से, 25 अप्रैल से मप्र में भी
एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच माल परिवहन के लिए इंटर स्टेट ई-वे बिल सिस्टम पूरे देश में 1 अप्रैल से लागू होने के बाद अब इंट्रा स्टेट ई-वे बिल की तैयारी हो गई है। इसका पहला चरण 15 अप्रैल से पांच राज्यों से शुरू हो रहा है। इसमें उत्तरप्रदेश, गुजरात, केरल, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश शामिल हैं।
यह सिस्टम यहां पर व्यवस्थित रहा और पोर्टल से समस्या नहीं आई तो फिर प्रारंभिक प्रस्ताव के अनुसार ही मप्र में 25 अप्रैल से यह सिस्टम लागू हो सकता है। जीएसटी काउंसिल ने चरण वार इस बिल को लागू करने के लिए सभी राज्यों के साथ पहले ही शेड्यूल तय कर लिया था। इसके तहत मप्र को तीसरे चरण में रखा गया है और पूरे देश में इसे जून तक लागू करना है। जिस तरह से इंटर स्टेट ई वे बिल के लिए पोर्टल आसानी से चल रहा है, उससे जानकारों को अब इसमें कोई रुकावट नहीं लग रही है। अभी मप्र में भी औसतन 14 हजार बिल हर दिन जारी हो रहे हैं और इसमें कोई समस्या नहीं आई है। पहले चरण में जो राज्य इंट्रा स्टेट ई-वे बिल ला रहे हैं, वह फिलहाल चुनिंदा वस्तुओं के परिवहन के लिए ही इसे अनिवार्य कर रहे हैं। मप्र में भी जब इसे लाने की तैयारी हो रही थी, तब 11 वस्तुओं पर ही इसे लाया जा रहा था और वह भी इंटर डिस्ट्रिक्ट परिवहन के लिए अनिवार्य किया जा रहा था। माना जा रहा है कि मप्र शासन इस बार भी राहत के साथ ही इंट्रा स्टेट ई-वे बिल जारी करेगा, जिससे व्यापारियों को समस्या नहीं आए और वह सिस्टम में ढल भी जाएं।