व्यापारिक प्रतिष्ठान पर सेलटैक्स विभाग ने की छापेमारी l

व्यापारिक प्रतिष्ठान पर सेलटैक्स विभाग ने की छापेमारी l

व्यापारिक प्रतिष्ठान पर सेलटैक्स विभाग ने की छापेमारी
उत्तर प्रदेश

चंदौली। वाणिज्यकर (सेल टैक्स) विभाग की टीम ने बुधवार की शाम नगर के पुरानी बाजार स्थित एक व्यापारिक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। इस दौरान खरीद और ब्रिकी से जुड़े अभिलेखों की जांच की और प्रतिष्ठान की ओर से बिक्री प्रदर्शित नहीं किए जाने पर डेढ़ लाख रुपये का अर्थ दंड वसूल किया। विभाग की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। आस-पास के दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर खिसक गए। सेलटैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर परमानंद वाणिज्यकर अधिकारी अजय पांडेय और संजय कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ पुरानी बाजार स्थित स्कूली ड्रेस और स्टेशनरी की ब्रिकी करने वाले प्रतिष्ठान पर जा धमके।
टीम को देखते ही दुकान संचालक के हाथ-पांव फूल गए। विभागीय टीम ने दुकान से जुड़े समस्त अभिलेखों की गहनता से जांच की। संचालक द्वारा पंजीकरण के बाद से खरीद और बिक्री प्रदर्शित नहीं की गई थी। टीम ने दुकान से होने वाली ब्रिकी का आंकलन करते हुए डेढ़ लाख रुपये का अर्थदंड वसूल किया। वहीं छापेमारी की भनक लगते ही कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर चलते बने। वाणिज्यकरण अधिकारी अजय पांडेय ने बताया कि पंजीयन योग्य सीमा के व्यापारी निर्धारित टैक्स जमा कर व्यापार करें। समय से देयकर की अदायगी करते हुए कसिी भी प्रकार की कार्यवाही से बच सकते हैं। बताया कि प्रपत्रों संग कार्य करें और ई-वे बिल डाउनलोड करते हुए अभिलेखों को जमा करें। कहा कि विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।