वाणिज्यिक कर विभाग का 16 अप्रैल से 31 मई तक अभियान चलाएगा

वाणिज्यिक कर विभाग का 16 अप्रैल से 31 मई तक अभियान चलाएगा

वाणिज्यिक कर विभाग का 16 अप्रैल से 31 मई तक अभियान चलाएगा

भीलवाड़ा | राज्य बजट की घोषणा के अनुरूप वाणिज्यिक कर विभाग आईटीसी मिसमैच सत्यापन द्वारा बकाया मांग निस्तारण के लिए 16 अप्रैल से 31 मई तक अभियान चलाएगा।
विभाग के संयुक्त आयुक्त गोकुलराम चौधरी ने बताया कि 25 हजार रुपए तक के आईटीसी सत्यापन के लिए विभाग की ओर से निर्धारित फाॅरमेट भरकर क्रय-बिलों की स्वयं सत्यापित प्रतिलिपियों एवं अंडरटेकिंग के साथ मैनुअली या विभागीय साइट पर ऑनलाइन पेश करना होगा। वहीं 25 हजार रुपए से अधिक के आईटीसी प्रकरणों में केवल ऑनलाइन आवेदन विभागीय साइट पर ही पेश करना होगा। 31 मई तक आईटीसी मांगों का निस्तारण नहीं होने पर विभाग की अोर से बकाया मांग की वसूली की जाएगी।
चौधरी ने बताया कि वाणिज्यिक कर विभाग की ओर से 9 से 20 अप्रैल तक जीएसटी रिफंड पखवाड़ा भी चलाया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से एक्सपोर्ट से संबंधित व्यापारियों के रिफंड प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है।