प्रोफेशनल टैक्स मामला टीम कैट ने लगाई हाईकोर्ट में गुहार याचिका स्वीकार

प्रोफेशनल टैक्स मामला टीम कैट ने लगाई हाईकोर्ट में गुहार याचिका स्वीकार

प्रोफेशनल टैक्स मामला

टीम कैट ने लगाई हाईकोर्ट में गुहार याचिका स्वीकार
एक देश एक कर का वायदा कर जीएसटी लगाने के बाद म प्र सरकार द्वारा अब व्यापिरियों से प्रोफेशनल टैक्स संशोधन कर के नाम पर 2500/ जमा कराने का नोटिफिकेशन जारी किया है .जो व्यापारियो के साथ सरासर वायदा खिलाफी है.टीम कैट जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सरकार ने जीएसटी के बाद सभी कर समाप्त करने का भरोसा दिया था.जो आज तक नही किया.
टीम कैट सतना जिलाध्यक्ष अशोक दौलतानी ने बताया कि टीम कैट द्वारा प्रफोशनल बिल समाप्त करने हेतु मुख्यमंत्री म प्र वित मंत्री व कमिश्नर वाणिज्य विभाग को पत्र लिखकर इसे वापस लेने की मांग कैट द्वारा की गई
कैट द्वारा जनहित में एक याचिका हाईकोर्ट मे दायर कर सुनवाई की मांग की गई है.
इस मुद्दे को लेकर टीम कैट सतना द्वारा एक जनहित याचिका डा.रुददत पान्डे अधिवक्ता के माध्यम से उच्च न्यायालय जबलपुर के वरिष्ट अधिवक्ता श्री पी सी चाढ़क के माध्यम से प्रस्तुत की ग्ई.जिसे हाईकोर्ट मे स्वीकार कर लिया गया है
कैट का मानना है यह छोटे छोटे व्यापारियो पर अतिरिक्त भार व सरकार की वायदा खिलाफी है .जिसे सरकार को तत्काल वापस लेना चाहिए .
टीम कैट सतना