टैक्सपेयर्स को राहत, GSTN पोर्टल पर चेक कर सकेंगे सप्लायर की रिटर्न फाइलिंग
टैक्सपेयर्स को राहत, GSTN पोर्टल पर चेक कर सकेंगे सप्लायर की रिटर्न फाइलिंग

GSTN की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पूर्व-लॉगिन टैक्सपेयर्स द्वारा दायर की गई पिछले 10 रिटर्न की स्थिति से देखने के बाद जीएसटी पोर्टल पर यह नई सुविधा शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर GSTIN नंबर डालने के बाद टैक्सपेयर्स की नाम, स्टेटस (एक्टिव या कैंसल) समेत सारी डिटेल मिल जाएगी। इसके अलावा अंतिम 10 रिटर्न के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी। GSTN सीईओ प्रकाश कुमार ने कहा कि हम लगातार जीएसटी पोर्टल को आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह आने वाले दिनों में अधिक आसान बन जाएगा। मैं आखिरी में यही कहना चाहूंगा कि हमने पोर्टल में प्री – लॉगिन सर्च फैसिलिटी जोड़ा है।