सेल्स टैक्स अफसरों का छापा, 16 लाख का माल सीज

सेल्स टैक्स अफसरों का छापा, 16 लाख का माल सीज

सेल्स टैक्स अफसरों का छापा, 16 लाख का माल सीज

सेल्स टेक्स अफसरों ने मंगलवार को बहादुरगंज लकड़ी मंडी स्थित श्रीबालाजी लघु उद्योग पर…
सेल्स टेक्स अफसरों ने मंगलवार को बहादुरगंज लकड़ी मंडी स्थित श्रीबालाजी लघु उद्योग पर छापामारा। जहां बिना कागजात के 16 लाख रुपये से अधिक का माल बिकते पाया गया। इस दौरान अधिकारियों को करोबारी कोई हिसाब-किताब नहीं दिखा सका। एडिशनल कमिश्नर एसपी सिंह के नेतृत्व में सेल्स टैक्स के अफसरों के पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अफसरों ने कारोबारी प्रदीप कुमार गुप्ता से पूछताछ की, लेकिन वह कुछ भी नहीं बता सके। दुकान का एकाउंटेट खरीद और बिक्री से संबंधित हिसाब-किताब नहीं दिखा पाया। कार्रवाई के समय अफसरों ने दुकान पर लोहे के गेट, ग्रिल बनाने का काम होता पाया गया। जबकि कारोबारी की ओर से लोहा, सरिया की खरीद और बिक्री होना दिखाया गया। जिस पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई बिना किसी जानकारी के करोबार करने पर कुल कीमत का 36 प्रतिशत टैक्स जमा करने के निर्देश दिए गए। डिप्टी कमिश्नर संजय मिश्रा ने बताया कि दरवाजा व ग्रिल वर्तमान में पचास रुपये किग्रा के हिसाब से बिकता है। लोहा व सरिया की कीमत 35 रुपए किग्रा है। जिस हिसाब से 16 लाख रुपए की कीमत का हेरफेर होते पाया गया है। जिसके हिसाब से कारोबारी को साढ़े पांच लाख रुपए राजस्व में जमा कराने के निर्देश दिए गए है। कार्रवाई करने वाली टीम में डिप्टी कमिश्नर विजय कुमार, वाणिज्यकर अधिकारी राजेंद्र द्विवेदी, एसआईबी बरेली, असिस्टेंट कमिश्नर अजीत सिंह, विशाल सिंह आदि शामिल रहे।